मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए आप डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। डिग्री या डिप्लोमा अगर आपके पास है, तो क्लाइंट का आप पर विश्वास बढ जाता है। अगर आपको काम का अनुभव नही है, शिर्फ़ कोर्स ही किया है, तो भी ट्रेनी के तौर पर आसानी से काम मिल जाएगा। इस फील्ड में कैरियर बनाने के लिए किसी खास योग्यता की जरुरत नही होती है। 10वीं या 12वीं के बाद आप मेकअप आर्टिस्ट के फील्ड में प्रवेश कर सकते हैं। इसके अलावा दूसर खास बात यह है कि यंहा पर काम करने की कोई उम्र- सीमा फिक्स नही..
To know more, visit us at www.naribeauty.in / HAIR | BEAUTY | NAILS | STUDIO
