नारी ब्यूटी रिपोर्ट/ सिमरन…..पंजाबी एल्बम “वड्डे दिल ” के दूसरे दिन की शूटिंग धर्मनगरी कुरुक्षेत्रा के टेरी कॉलेज में की गई जहां पर शूटिंग का पता चलते ही आस पास के गावों से दर्शको की भीड़ उमड़ पड़ी। यह जानकारी देते हुए निर्दशक चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि गायक गोल्डन गिल द्वारा स्वरबद्ध इस गीत की पहले दिन की शूटिंग चंडीगढ़,मोहाली व जीरकपुर में की गई जबकि दूसरे दिन कॉलेज दृश्य स्थानिय टेरी संस्थान में फिल्माए गए।एलबम के गीतकार विक्की धारीवाल, संगीतकार हरीश मंगोली, छायाकार आर्यवीर रिंकू व सतपाल सैनी,रूपसज्जक एस के बंटी,मोना,नेवी मेकओवर प्रोडक्शन प्रबंदक कर्ण जम्मू और निर्माता रवि जम्मू व सन्नी साब USA हैं। एलबम में बतौर मॉडल कलाकार प्रख्यात अदाकारा अंजली मोदी ने शिरकत की।अग्रवाल ने यह भी बताया कि उपरोक्त गीत जून माह में सभी पंजाबी टीवी चैनल्स पर प्रदर्शित किया जाएगा |