नारी ब्यूटी/ रिपोर्ट/ रेखा( जयपुर)…चाहे दिल्ली की सख्त धूप हो या मुंबई का प्रेशर कुकर जैसा नमी भरा मौसम. गर्मी के मौसम में कितने भी अच्छे प्रोडक्ट्स प्रयोग करो, मेकअप पसीने के साथ बह ही जाता है. भले ही आप रोज़ाना मेकअप ना करती हो, लेकिन जब कोई इवेंट, हो किसी कीशादी या कहीं पार्टी में जाना हो, तब तो मेकअप करना बनता है. तो चलिए आज नारी ब्यूटी पर जानते हैं लता कुमावत(मेकअप आर्टिस्ट) से बातचीत के बाद उन्होंने बताया कि….
प्राइमर… मेकअप करने से पहले, SPF युक्त वॉटर बेस्ड मॉइस्चुराइजर लगाना न भूलिये. ये आपको सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों से बचाएगा. मॉइस्चराइज़र सेट होने के बाद चेहरे परप्राइमर लगाइये. प्राइमर से आपका मेकअप ज़्यादा देर तक चेहरे पर टिकेगा. प्राइमर सेट होने के बाद आप फाउंडेशन लगा सकतीं हैं लेकिन अगर आप हल्का या मीडियम कवरेज चाहतीं हैं, तो प्राइमर और फाउंडेशन बिना लगाए सीधे टिंटेड मॉइस्चराइज़र या CC, DD क्रीम लगा सकतीं हैं.