नारी ब्यूटी /रिपोर्ट/ सजीव चौहान..करनाल ….
आज सुबह जब शामगढ़ के लोग अपनी अपनी दिनचर्या की सुरुआत कर रहे थे ।तो उसी पल जीटी रोड पर हुआ दर्द नाक हादसा। यहां एक कार का संतुलन बिगड़ने के कारण कार ट्रक के नीचे घुस गई। जिससे कार की तेल की टंकी फटी और ट्रक और कार दोनों में आग लग गई। कार बुरी तरह जलकर राख हो गई चार लोग भी कार में जिन्दा जले गये ओर एक 7 महीने की बच्ची भी साथ मे हुई राख ।हादसे का शिकार होने वाला चोपड़ा परिवार हरी नगर दिल्ली का रहने वाला है और चंडीगढ़ से दिल्ली वापस लौट रहा था। आग इतनी भयानक और अचानक लगी की कार सवारों को निकलने का मौका तक नहीं मिला। जलने वालों में से दो महिला और एक आदमी समेत सात महीने की बच्ची की मौके पर मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले कल्पना चावला हॉस्पिटल भेज दिया दिया है।
