नारी ब्यूटी /रिपोर्ट/अक्षय कुमार…..
www.naribeauty.in
SSC (कर्मचारी चयन आयोग) ने 12वी पास उम्मीदवार के लिए आदेवन के लिए नोटिस जारी किया है आदेवन कई पदों के लिए है।
इच्छुक उम्मीदवार निम्न मापदंड के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है इसके लिए SSC ने तीन हजार से ज्यादा भर्तियां निकाली है।
पद का नाम :- लोअर डिविजन क्लर्क/ जूनियर सक्रेटेरिएट असिस्टेंट, पोस्टल असिस्टेंट/ सोटिंर्ग असिस्टेंट और डाटा एंट्री अपरेटर।कुल पदों की संख्या :- 3259 पद पदों का विवरण और वेतन :- लोअर डिविजन क्लर्क(एलडीसी)/ जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (जेएसए), पद : 898
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 1900 रुपये
पोस्टल असिस्टेंट/ सोटिंर्ग असिस्टेंट, पद : 2359
वेतनमान : 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2400 रुपये
डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड-ए), पद : 02
वेतनमान: 5200 से 20,200 रुपये. ग्रेड पे 2400 रुपये
शैक्षणिक योग्यता :- आवड़दान करने वाले उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास होना जरुरी और डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। आयु :- आदेवन करने वाले उम्मीदवारो की न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 27 साल होनी चाहिए। आवेदन की अंतिम तारीख :- 18 दिसंबर 2017
आवेदन करने के लिए वेबसाइट www.ssconline.nic.in पर आवेदन करे और याद रखे लिखित परीक्षा वाले दिन उम्मीदवार अपने पासपोर्ट आकार के तीन फोटोग्राफ को साथ लेकर जाएं