नारी ब्यूटी/अक्षय कुमार/ रिपोर्ट……गीता जयंती महोत्सव के दौरान गीताभवन में मां चामुंडा सेवा समिति ने समाजसेवियों का सम्मान किया। वयोवृद्घ ट्रस्टी व अध्यक्ष रामनिवास मंगल, शरद त्रेहन, आरपी अग्रवाल, प्रदीप लाठी का समिति सदस्यों ने शाल, श्रीफल के साथ पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। साथ ही ब्रह्मलीन ट्रस्टी स्व. तिलकराज त्रेहन, मांगीलाल गुप्ता, अनंतनारायण गोयल, नारायणदास मूंदड़ा, स्व. जोधामल को श्रद्घांजलि अर्पित की गई। स्व. गोपाल जलोदिया की प्रथम पुण्यतिथि पर 5100 रुपए की राशि उनके पुत्र रामेश्वर जलोदिया ने भेंट की। इस अवसर पर पं. देवकृष्ण शास्त्री ने कहा कि भागवत गीता संसार में एक अद्वितीय और अद्भुत ज्योति स्तंभ है। भागवत गीता को जीवन में बसाने से और कर्मों में आने से मनुष्य का व्यक्तिगत, पारिवारिक और सामाजिक जीवन उन्नत होकर लोक सुधर जाता है। बसंतीलाल व्यास, रणछोड़ चौधरी, प्रदीप लाठी, बलजीत सलूजा, राजेंद्र मूंदड़ा, शिवनारायण पाठक, दिनेश सांवलिया, भगवानसिंह राठौर, मंजू जलोदिया, श्याम जलोदिया आदि उपस्थित थे।
