तरावडी (एन बी न्यूज़ ) संजीव चौहान /शशि प्रकाश …… सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वच्छ भारत मिशन की टीम, पर्यावरण सेवा समिति और नगर पालिका तरावडी के कर्मचारी के द्वारा मनाया गया स्वच्छता दिवस , ये स्वच्छता दिवस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस के उपलक्ष पर मनाया गया | इस कार्यक्रम में मंच की सुरुवात रणजीत भरद्वाज ने की और स्वच्छ भारत मिशन के उपचेयर सुभाष चंद ने बतोर मुख्यअतिथि की शिरकत इसके इलावा नीलोखेडी विधायक भगवान दास कबीर पंथी, नपा चेयरमैन रेखा कबीरपंथी,राजबीर कबीर पंथी विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे मोजूद ,इन के साथ मंच पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष दिनेश गर्ग भी रहे मोजूद |
सबसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरावडी के एस एम् ओ डॉ कृष्ण कान्त और डॉ अंजू ने कार्यकर्म की अध्यक्षता करते हुए | सुभाष चंद और विधायक कबीर पंथी को फुल बुक्का दे किया सम्मानित | और फिर केक काट के मनाया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस इस इस अवसर पे सुभाष चंद ने कहा की नरेंद्र मोदी देश के एसे पहले प्रधान मंत्री है जिन होने अपने जन्म दिवस को
स्वच्छता दिवस के रूप में मानाने का मन बनाया है उन्होंने ये भी कहा की आज भारत देश की छवि स्वच्छता के मामले में अच्छे स्तर पे निखर के आई है | देश में आने वाले पयर्टक आज देश की प्रशंसा करते है स्वच्छ भारत मिशन का ये पखवाड़ा 15 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा | भगवान दास कबीर पंथी न कहा की आज माननीय प्रधानमन्त्री भाई नरेंद्र मोदी के काल में चोमुखी विकाश हो रहा है | और अगर हम बात स्वच्छता की करते है तो देश को सुन्दर बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री को ही जाता है |इस के साथ साथ प्रधान मंत्री ने देश की जनता को भी स्वच्छता के प्रति जागरुक किया है | सुभाष चंद और कबीर पंथी ने केक कट के पहले नपा कर्मचारियों को खिला एक नया कार्य किया है | फिर उन्होने सफाई कर क्या श्रमदान, हॉस्पिटल की की सफाई , जो बिना उपयोग के पेड़ थे उनकी भी करवाई छटाई , मोजुदा शहर वाशियों ने हॉस्पिटल परिसर में खाली पड़े साथ पर सुन्दर पार्क और बैठने के लिए बंच रखने की भी की विधायक से मांग | इस अवसर पर जसविंदर , समाज सेवी संदीप जोशी ,ममता ,तरजीत पहलवान पार्षद ,पवन कमरा पार्षद ,प्रेम प्रधान पार्षद ,संदीप पसरीचा ,रमेश शर्मा ,सुषमा प्रदीप भटनागर ,चन्द्र पाल नाडाना नपा से मिया सिंह,गीता नपा दरोगा मोजूद रहे |
बोक्स :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छता दिवस के इस कार्यकर्म पर सभी पार्षद को किया गया था सूचित मात्र 3-4 पार्षद ही के इलावा सभी पार्षद थे गैरहाजरी | ये कोई पहली बात नही है ऐसा पहले भी हो चूका है 5 जून को जब स्वच्छता दिवस मनाया गया था तभी ये ही पार्षद थी गैरहाजरी | सोचने कि बात ये है की क्यों रहते है पार्षद गैरहाजरी और क्यों भेजते है अपने ससुर को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए,जब दुसरे नेता समाज सेवी , करते है स्वच्छता में श्रमदान तो क्या उन पार्षदों को शर्म आती है या सफाई करने से गिन्ना , गैरहाजरी होने वाले पार्षदों पर क्यों नही होती करवाई , जो उन पार्षदों के ससुर आते है वो भी मुखबदर बन खड़े रहेते है | क्यों नही वो अपनी पुत्र वधू के स्थान पे आकर करते ,दुसरे नेता समाज सेवीओ की तरह श्रमदान सरकारी तंत्र दे इस और ध्यान
बीमारियों से बचो
सवचछता अपनाओ