ठंड ने दस्तक दे दी है और साथ ही क्रिसमस व नए साल के जश्न की सुगबुगाहट भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में जरूर आप छुट्टियों पर जाने की प्लानिंग कर रहे होंगे। इस मौसम में घूमने का अपना अलग ही मजा है, बर्फबारी का लुत्फ उठाने वाले लोगों को तो खास तौर से इसका इंतजार रहता है। तो देर किस बात की है, इस बार आप भी इस रोमांच को करीब से महसूस करने का मौका ना गवाएं और इसके लिए इन पांच जगहों में से कहीं का भी रुख करें।
शुरुआत करते हैं गुलमर्ग से जो जम्मू-कश्मीर में स्थित है जिसके बारे में कहा जाता है कि अगर धरती पर कहीं स्वर्ग है तो यही है। सर्दियों के मौसम में गुलमर्ग में हर तरफ बस बर्फ ही बर्फ दिखती है। जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित यह हिल स्टेशन वाकई में बेहद बेमिसाल है। यहां बड़ी संख्या में लोग बर्फबारी का आनंद लेने पहुंचते हैं। ठंड के मौसम में गुलमर्ग स्कीइंग करने वालों की भी पहली पसंद बन जाता है। यहां पर बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं। वहीं इसकी प्राकृतिक खूबसूरती इतनी मनमोहक है कि आपका दिल यही बस जाने को करेगा। इसी कारण यह पॉपुलर शूटिंग लोकेशंंस में भी शामिल हो चुका है।