इरफान पठान ने सलाह देने वाले की बोलती बंद करते हुए कहा कि हमने हमारे बेटे का नाम इमरान रखा है। यह नाम हमारे दिल के बहुत करीब है और इमरान अपने बड़े पापा (युसुफ पठान) और पापा (इरफान पठान) की तरह देश का नाम रोशन करेगा। गौरतलब है कि एक समय टीम इंडिया के चमकते सितारे रहे
उनकी बेगम सफा बेग ने बेटे को जन्म दिया है। पिता बनने की जानकारी खुद इरफान ने सोशल मीडिया के जरिये प्रशंसकों के साथ शेयर की थी।